War 2: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ ने तोड़ा अपनी ही इस फिल्म का रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
War 2: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की वॉर 2 14 अगस्त को रिलीज हुई. फिल्म ने दो दिन अच्छी कमाई की, लेकिन तीसरे दिन से कलेक्शन गिरने लगे. आठ दिन में फिल्म ने लगभग 204.25 करोड़ रुपये जुटाए. धीमी रफ्तार के बावजूद यह ऋतिक की पांचवीं सबसे बड़ी हिंदी हिट बन चुकी है.
War 2: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन अपनी रफ्तार वह मेटेंन नहीं रख पाई. ओपनिंग डे पर मूवी ने 52 करोड़ रुपये कमाए, दूसरे दिन कलेक्शन 57.35 करोड़ रुपये किया. तीसरे दिन से फिल्म की कमाई घटने लगे. अबतक आठ दिन में फिल्म ने करीब 204.25 करोड़ रुपये कमा लिए है. हालांकि फिल्म की कमाई स्लो हो गई है, लेकिन ये एक्टर की पांचवीं सबसे बड़ी हिंदी हिट बन गई है.
वॉर 2 ने ने तोड़ा ऋतिक रोशन की इस फिल्म का रिकॉर्ड
ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 ने अबतक 204. 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वॉर 2 ने ऋतिक की 2019 की हिट सुपर 30 को पीछे छोड़ दिया, जिसने लाइफटाइम 147.39 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म में उन्होंने मृणाल ठाकुर के साथ स्क्रीन शेयर किया था. सिर्फ आठ दिनों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात है. हालांकि, यह फिल्म स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और सुपरहिट वॉर की सीक्वल मानी जा रही थी, जिसमें ऋतिक और टाइगर श्रॉफ साथ थे, ऐसे में कमाई उम्मीद के मुकाबले थोड़ी कम मानी जा रही है.
डे वाइज वॉर 2 का कलेक्शन
- War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 4- 31.3 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 5- 8.4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 6- 9 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 7- 5.59 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 8: 5 करोड़
कुल कमाई- 204.25 करोड़
यह भी पढ़ें– War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस धमाका, कमाई 300 करोड़ के पार, असली आंकड़े कर देंगे शॉक
