Dharmendra Padma Vibhushan: दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के फैंस के लिए गुडन्यूज है. भारत सरकार ने आधिकारिक घोषणा में यह जानकारी दी कि धर्मेंद्र को मरणोपरांत देश के प्रतिष्ठित पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा जाएगा. इसके बारे में जब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस-राजनीतिज्ञ हेमा मालिनी से पूछा गया तो उन्होंने इसपर अपनी खुशी जाहिर की. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे यह खबर सुबह ही मिल गई थी. यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है.”
धर्मेंद्र को पद्म विभूष मिलने पर क्या बोलीं हेमा मालिनी ?
हेमा मालिनी ने एचटी सिटी से बात करते हुए कहा, “एक एक्टर (धर्मेंद्र) के रूप में ही नहीं, बल्कि एक इंसान के तौर पर भी वह बेहद शानदार व्यक्ति रहे हैं. वह हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहते थे और यही बात उन्हें खास बनाती है. वह सच में इसके हकदार हैं. वह इसके हकदार बहुत पहले से थे. खैर, अब जो उन्हें यह सम्मान दिया गया है वह भी अपने आप में बहुत सम्मान की बात है.”
हेमा मालिनी का ये पोस्ट देखा आपने?
हेमा मालिनी ने अपने एक्स पर अपने पति और एक्टर धर्मेंद्र की तसवीर शेयर कर लिखा, बहुत गर्व है कि सरकार ने धरम जी के फिल्म इंडस्ट्री में दिए गए अपार योगदान को पहचानते हुए उन्हें प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है.
किस दिन हुआ था दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन?
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र हुआ था. लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन वहां रहने के बाद उन्हें घर लाया गया, लेकिन 24 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली.
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म कौन सी थी?
धर्मेंद्र ने साल 1960 में अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से उन्हें बड़ी सफलता मिली और इसके बाद वह लगातार हिट फिल्मों का हिस्सा बनते चले गए. उनकी सबसे चर्चित फिल्मों में ‘शोले’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘धरमवीर’, ‘चुपके चुपके’, ‘प्रतिज्ञा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. ‘शोले’ में निभाया गया उनका किरदार वीरू आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है. उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ जो 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें- Dharmendra Padma Vibhushan: दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को मिलेगा पद्म विभूषण 2026, लिस्ट में ये 4 नाम भी शामिल
