Gadar 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल भले ही फिल्मों से दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस ने अपने एक्स (ट्विटर) पर आस्क मी अनीथिंग सेशन रखा था. इस दौरान अमीषा से सबसे ज्यादा फैंस ने गदर 3 और हमराज के सीक्वल को लेकर सवाल किए. अमीषा, सनी देओल स्टारर गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म सुपरहिट हुई थी और ये गदर का सीक्वल थी. एक लंबे समय से फैंस गदर 3 का इंतजार कर रहे हैं. अब ये फिल्म कब आएगी, इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया.
कब आएगी गदर 3?
अमीषा पटेल से एक यूजर ने सकीना और तारा सिंह की एक तसवीर शेयर कर पूछा, “सभी फैंस गदर 3 का इंतजार कर रहे हैं. कब आएगी फिल्म? तारा और सकीना की जोड़ी कब फिर से दोबारा दिखेगी. इसपर एक्ट्रेस ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “मेरा यकीन करो जब भी फैंस गदर 3 में तारा सकीना को देखेंगे, ईश्वर की कृपा हो, यह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगा. इस बार जब भी होगा, बड़ा बजट, बड़ा स्केल और बड़ा कंटेंट, पहले दिन 60 करोड़ से ज्यादा का बड़ा धमाका होने वाला है… जब भी ऐसा होता है.”
क्या हमराज का सीक्वल आएगा?
आपको अमीषा पटेल, अक्षय खन्ना और बॉबी देओल स्टारर फिल्म हमराज याद होगा. कुछ समय से फिल्म के सीक्वल को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही थी. फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी थी. इसके सीक्वल को लेकर एक्ट्रेस से एक फैन ने एक्स पर पूछा, “हर कोई जानना चाहता है कि हमराज का सीक्वल, पॉसिबिल है?” इसपर अमीषा ने रिप्लाई करते हुए लिखा, क्यों नहीं, कुछ भी मुमकिन है. गदर 2 का तड़का, एनिमल का धमाका प्लस धुरंधर का जलवा= हमराज 2.”
