War 2 Box Office Collection Day 7: ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ फ्लॉप या हिट? सातवें दिन सुस्त हुई कमाई, जानें टोटल कलेक्शन
War 2 Box Office Collection Day 7: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' ने 7 दिनों में 190 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और इस तरह यह पहले हफ्ते में ही बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म. ऐसे में जानें इसका अबतक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट क्या रहा.
War 2 Box Office Collection Day 7: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘वॉर 2’ रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. एक्शन-ड्रामा फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. यही वजह है कि यह अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है. लेकिन बीते दिन से इसकी कमाई सिंगल डिजिट हो गई है. ऐसे में आइए बताते हैं अबतक का टोटल कलेक्शन.
वॉर 2 सातवें दिन कैसा रहा कारोबार?
ट्रेड पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने वीकेंड पर धमाकेदार कमाई की थी. हालांकि, वीकडेज में इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार यानी रिलीज के सातवें दिन फिल्म ने 0.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही वॉर 2 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 194.26 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
फिल्म ने पहले हफ्ते में ही अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 (183.38 करोड़), अजय देवगन की रेड 2 (173.44 करोड़), केसरी 2, सिकंदर, स्काई फोर्स और आमिर खान की सितारे जमीन पर जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है.
वॉर 2 का डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 4- 31.3 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 5- 8.4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 6- 9 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 7: 0.76 करोड़ (Early Reports)
War 2 Total Box Office Collection- 194.26 करोड़
फिल्म के बारे में
War 2 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें शाहरुख खान की ‘पठान’ और सलमान खान की ‘टाइगर’ सीरीज शामिल हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जबरदस्त एक्शन केमिस्ट्री देखने को मिली है, वहीं कियारा आडवाणी ने अहम किरदार निभाया है.
