Tere Ishk Mein Box Office Records: धनुष-कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ ने पहले दिन रचा इतिहास, 2025 की 35 फिल्मों और ‘रांझणा’ के ओपनिंग कलेक्शन को पछाड़ा

Tere Ishk Mein Box Office Records: धनुष-कृति सेनन स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के पहले ही दिन धमाकेदार ओपनिंग दर्ज की है. फिल्म ने डबल-डिजिट कलेक्शन करते हुए न सिर्फ ‘रांझणा’, बल्कि 2025 की 35 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है.

By Sheetal Choubey | November 28, 2025 8:33 PM

Tere Ishk Mein Box Office Records: धनुष और कृति सेनन स्टारर मच अवेटेड रोमांटिक-ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आनंद एल राय के निर्देशन वाली इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है. धनुष और कृति पहली बार साथ नजर आए हैं. उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों और क्रिटिक्स से बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल रहा है.

सिर्फ रिव्यू ही नहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसने न सिर्फ डबल डिजिट में ओपनिंग की, बल्कि धनुष की सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ के ओपनिंग कलेक्शन को भी मात दे दी है. इतना ही नहीं, 2025 में रिलीज हुई 35 फिल्मों से भी आगे निकल गई है. आइए पूरा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड और रिपोर्ट कार्ड बताते हैं.

‘तेरे इश्क में’ ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

Sacnilk report

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, रात 8 बजे तक ‘तेरे इश्क में’ ने 13.42 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है. नाइट शोज के बाद यह आंकड़ा और भी बढ़ने की पूरी उम्मीद है.

फिलहाल, इसी आंकड़े के साथ ‘तेरे इश्क में’ ने धनुष की रोमांटिक ड्रामा ‘रांझणा’ के ओपनिंग डे कलेक्शन 5.03 करोड़ से दोगुनी कमाई करते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है. बहुत जल्द यह एक्टर की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म ‘रायन’ के डे 1 कलेक्शन 13.65 करोड़ को भी पछाड़ देगी.

2025 की 35 फिल्मों को ओपनिंग डे पर दी मात

‘तेरे इश्क में’ ने 2025 में रिलीज हुई 35 फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इनमें शामिल हैं:

  • मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़ रुपये
  • द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़ रुपये
  • परम सुंदरी- 7.37 करोड़ रुपये
  • कुली (हिंदी)- 4.5 करोड़ रुपये
  • सन ऑफ सरदार 2- 7.25 करोड़ रुपये
  • धड़क 2- 3.65 करोड़ रुपये
  • महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़ रुपये
  • निकिता रॉय- 22 लाख रुपये
  • मालिक- 4.02 करोड़ रुपये
  • आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख रुपये
  • मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़ रुपये
  • मां- 4.93 करोड़ रुपये
  • सितारे जमीन पर- 10.70 करोड़ रुपये
  • भूल चूक माफ- 7.20 करोड़ रुपये
  • केसरी वीर- 25 लाख रुपये
  • कंपकंपी- 26 लाख रुपये
  • द भूतनी- 1.19 करोड़ रुपये
  • फुले- 15 लाख रुपये
  • ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपये
  • केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़ रुपये
  • जाट- 9.62 करोड़ रुपये
  • द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपये
  • क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये
  • सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख रुपये
  • मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 लाख रुपये
  • बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़ रुपये
  • लवयापा- 1.25 करोड़ रुपये
  • देवा- 5.78 करोड़ रुपये
  • इमरजेंसी- 3.11 करोड़ रुपये
  • आजाद- 1.50 करोड़ रुपये
  • फतेह- 2.61 करोड़ रुपये
  • देवा- 5.78 करोड़ रुपये
  • क्रेजी- 80 लाख रुपये
  • जॉली एलएलबी 3- 12.5 करोड़ रुपये
  • बागी 4- 12 करोड़

यह भी पढ़ें- Tere Ishk Mein: धनुष-कृति सेनन की धांसू केमिस्ट्री पर सुनील शेट्टी फिदा, रिव्यू में कहा- फायर