Sholay Re Release: 50 साल बाद 4K में देखें जय-वीरू की दोस्ती और बसंती का प्यार, आएगा मजा

Sholay Re Release: शोले अपनी 50वीं वर्षगांठ के करीब पहुंच रही है और इसी बीच फिल्म का एक नया 4K वर्जन उत्तरी अमेरिका में प्रीमियर के लिए तैयार है. हालांकि, यह स्पेशल स्क्रीनिंग विशेष रूप से टोरंटो में होगी.

By Ashish Lata | August 13, 2025 8:26 AM

Sholay Re Release: भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ी फिल्म शोले, अगले हफ्ते अपनी रिलीज के 50 साल पूरे कर रही है. रमेश सिप्पी की इस फिल्म को अब तक की सबसे महान हिंदी फिल्मों में से एक माना जाता है और इसकी स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन मूवी को 4K संस्करण में प्रीमियर करेगी. यह स्क्रीनिंग केवल टोरंटो में होगी, जिससे देसी फैंस नाराज हैं.

4K संस्करण में रिलीज होगी शोले

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर शोले के रिस्टोर्ड वर्जन के उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर की घोषणा की. फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए, संस्था ने लिखा, “रमेश सिप्पी की ओर से निर्देशित भारतीय सिनेमाई महाकाव्य ‘शोले’ (1975), TIFF टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 50वें वर्जन में रिस्टोर्ड संस्करण के उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर के साथ 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है! यह विशेष स्क्रीनिंग 6 सितंबर, 2025 को 1800 सीटों वाले रॉय थॉमसन हॉल में एक भव्य कार्यक्रम में होगी.”

शोले के बारे में

हॉलीवुड की काउबॉय फिल्मों की शैली में बनी एक ‘करी वेस्टर्न’ फिल्म ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान, जया बच्चन और हेमा मालिनी ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं है. 1975 में रिलीज होने पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने 17 साल बाद शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये ऑनएयर रहेगा, लेकिन…

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारु की मौत के बाद कियारा से सीक्रेटली मिलेगा अभीर, गीतांजलि अभीरा को करेगी बर्बाद