Sholay @ 50: हेमा मालिनी ने शोले के 50 साल होने पर किया रिएक्ट, कहा- मुझे नहीं लगता कि ऐसी फिल्म दोबारा बनाई जा सकती है

Sholay @ 50: क्लासिक फिल्म शोले आज ही के दिन 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, अमजद खान, संजीव कुमार, हेमा मालिनी स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. आज फिल्म के 50 साल होने पर ड्रीम गर्ल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Sholay @ 50: आज 15 अगस्त को ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ को 50 साल पूरे हो गए. फिल्म में धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन और अमजद खान ने मुख्य किरदार निभाया था. फिल्म ने इतिहास रच दिया और अब भी सारे किरदार दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं. कल्ट क्लासिक फिल्म शोले के 50वें साल पर हेमा मालिनी ने बताया कि फिल्म को मिली प्रतिक्रिया और सफलता पर उनका शुरुआती रिएक्शन क्या था.

शोके 50 साल पूरे होने पर हेमा मालिनी ने कही ये बात

हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में हेमा मालिनी ने शोले के 50 साल पूरे होने पर कहा, यह एक आइकॉनिक फिल्म थी और मेरा किरदार भी आइकॉनिक था. मुझे लगता है कि इस रोल ने इसे देखने वाले लोगों को बहुत खुशियां दीं और आज भी जो लोग इसे देख रहे हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान ला रहा है. आज भी दुनिया भर के लोग मुझसे ‘बसंती’ के बारे में बात करते हैं. मुझे नहीं लगता कि ऐसी फिल्म दोबारा बनाई जा सकती है. बहुत लोगों ने मुझसे पूछा है कि इसका रीमेक होना चाहिए या नहीं और मैं हमेशा कहती हूं कि यह मुमकिन नहीं है, चाहे कोई भी कोशिश करे.

शोले की सफलता पर हेमा मालिनी ने कहा- इसकी जबरदस्त सफलता ने…

हेमा मालिनी से जब पूछा गया कि शोले की सफलता पर उनका शुरुआती रिएक्शन क्या था. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, शुरुआत में यह फिल्म हमारे दिल के इतनी करीब नहीं थी, हम सब बस अपना-अपना रोल निभा रहे थे. लेकिन इसकी जबरदस्त सफलता ने इसे हमारे दिल के करीब ला दिया. हमें पता था कि यह एक अलग तरह की फिल्म है, उस समय मैं जो कर रही थी उससे बिल्कुल अलग. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह इतनी बड़ी बन जाएगी. जब इसने 25 साल पूरे किए थे तब ही हम हैरान थे. अब 50 साल पूरे हो गए हैं और हममें से कुछ लोग आज भी इस माइलस्टोन को देखने के लिए जिंदा हैं. अफसोस की बात है कि बहुत से लोग अब इस जश्न को देखने के लिए हमारे बीच नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- Coolie Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का तूफान, कुली का ओपनिंग डे कलेक्शन कर देगा हैरान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >