Nishaanchi Box Office Day 2: जॉली एलएलबी 3 के सामने धड़ाम गिरी 'निशानची', 2 दिनों में मुश्किल से जुटाए मात्र इतने लाख

Nishaanchi Box Office Day 2: अनुराग कश्यप की नई फिल्म ‘निशानची’ से फैन्स को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 25 लाख की कमाई कर पाई. ऐश्वर्य ठाकरे के डेब्यू और डबल रोल वाली इस फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले हैं. हालांकि अब देखना होगा कि ये फिल्म सिनेमाघरों में टिक पाती है या नहीं.

Nishaanchi Box Office Day 2: भारतीय सिनेमा में जब भी रियलिस्टिक और हटके फिल्मों की बात होती है तो अनुराग कश्यप का नाम सबसे आगे आता है. सत्या, ब्लैक फ्राइडे, देव.डी, गैंग्स ऑफ वासेपुर और बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. लंबे समय बाद अनुराग कश्यप अपनी नई फिल्म ‘निशानची’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटे हैं. रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह था. खुद अनुराग ने कहा था कि यह उनकी सबसे “सलीम-जावेद स्टाइल” फिल्म है. लेकिन पहले दिन की कमाई देखकर दर्शक और मेकर्स दोनों ही हैरान रह गए.

फिल्म का कलेक्शन 

Sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘निशानची’ ने पहले दिन मात्र 0.25 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे दिन अब तक 0.02 करोड़ रूपये का कलेक्शन हुआ हुआ. हालांकि शाम तक आंकड़े और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन यह आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर बेहद कमजोर ओपनिंग मानी जा रही है क्योंकि फिल्म में राजनीतिक परिवार से जुड़े चेहरे की एंट्री और अनुराग कश्यप का नाम जुड़ा हुआ है.

ऐश्वर्य ठाकरे का डबल रोल डेब्यू

फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे ने डेब्यू किया है. वह फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं. कहानी दो जुड़वां किरदारों पर आधारित है, जो बैंक डकैती की असफल कोशिश में फंस जाते हैं और फिर कैसे घटनाएं उनका पीछा करती हैं, यही फिल्म की मुख्य कहानी है. फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे के अलावा मोनिका पवार, वेदिका पिंटो, कुमुद मिश्रा और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार शामिल हैं. सभी ने अपनी परफॉर्मेंस से फिल्म को बेहतर बनाने की कोशिश की है, हालांकि कहानी और ओपनिंग कलेक्शन ने निराश किया है.

ये भी पढ़ें: Mirai Box Office Collection Day 8: पहले हफ्ते बंपर कमाई के बाद फुस्स हुई मिराई, आठवें दिन की कमाई देख लगेगा झटका

ये भी पढ़ें: Deepika Padukone ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कल्कि 2898 एडी से अलग होने के बाद शाहरुख खान के साथ शुरू किया ‘किंग’ का सफर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >