Mirai On OTT: तेजा सज्जा की मिराई अब घर बैठे देखें, जानें कब और कहां होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख

Mirai On OTT: तेजा सज्जा की एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'मिराई' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. इसलिए तो इसने दुनिया भर में 141 करोड़ की कमाई की. अब मूवी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. आइये जानते हैं आप इसे कब और कहां एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | October 8, 2025 9:45 AM

Mirai On OTT: कार्तिक गट्टमनेनी की एक्शन फिल्म मिराई, 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. तेजा सज्जा और मंचू मनोज स्टारर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 141 करोड़ की कमाई की. अगर अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है, तो अब यह ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. आइये जानते हैं कब और कहां फिल्म को एंजॉय किया जा सकता है.

मिराई इस ओटीटी पर देगी दस्तक

मिराई सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक महीने से भी कम समय बाद, यानी 10 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. ओटीटी दिग्गज ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की. उन्होंने लिखा,”नौ शास्त्र… अनंत शक्ति, ब्रह्मांड की रक्षा के लिए एक महायोद्धा.. #मिराई, भारत की अपनी सुपरहीरो, आपके घर आ रही है, 10 अक्टूबर से स्ट्रीमिंग. #मिराई ऑन जियो हॉटस्टार.” यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी.

मिराई फिल्म के बारे में

“मिराई” का निर्देशन कार्तिक ने किया है और पीपल मीडिया फैक्टरी के लिए टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने इसका निर्माण किया है. इसमें तेजा सज्जा, मंचू मनोज, जगपति बाबू, जयराम, श्रेया सरन और रितिका जैसे शानदार कलाकारों की टोली है. फिल्म वेधा की कहानी है, जो बचपन में यह मानकर बड़ा हुआ कि उसे त्याग दिया गया था. विभा की बदौलत उसे अपने पास्ट का सच पता चलता है. आगे क्या ट्विस्ट आया, इसके लिए आपको फिल्म देखना पड़ेगा. 12 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म को पवन कल्याण की ‘ओजी’ और ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ जैसी बड़ी रिलीज से कड़ी टक्कर मिली. इसने भारत में 92 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.

यह भी पढ़ें- Thamma: आयुष्मान खुराना ने दिवाली पर थामा के रिलीज होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हम रॉक करने वाले हैं