Mastiii 4 Box Office Records: विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख की नयी फिल्म ‘मस्ती 4’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिंगल डिजिट में कलेक्शन किया. इसके साथ ही ‘120 बहादुर’ भी रिलीज हुई, जिसमें फरहान अख्तर ने मुख्य किरदार निभाया है. ‘मस्ती 4’ ने भले ही कमजोर ओपनिंग की, लेकिन फिर भी इसने एक रिकॉर्ड बना लिया. साल 2025 में रिलीज हुई 19 फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को ‘मस्ती 4’ ने काफी पीछे छोड़ दिया.
इन फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन को मस्ती 4 ने छोड़ा पीछे
डायरेक्टर मिलाप जावेरी की ‘मस्ती 4’ ने sacnilk के मुताबिक पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इन फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन के रिकॉर्ड को मस्ती 4 ने तोड़ दिया.
- हक-1.75 करोड़
- द ताज स्टोरी- 1 करोड़
- द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़
- मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 करोड़ रुपये
- द भूतनी- 1.19 करोड़ रुपये
- ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख रुपये
- होमबाउंड- 30 लाख रुपये
- आंखों की गुस्ताखियां-35 लाख रुपये
- निकिता रॉय-22 लाख रुपये
- केसरी वीर- 25 लाख रुपये
- कंपकंपी- 26 लाख रुपये
- फुले- 15 लाख रुपये
- मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़ रुपये
- महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़ रुपये
- लवयापा- 1.25 करोड़ रुपये
- आजाद- 1.50 करोड़ रुपये
- फतेह- 2.61 करोड़ रुपये
मस्ती 4 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड
- Mastiii 4 Box Office Collection Day 1- 2.75 करोड़ रुपये
- Mastiii 4 Box Office Collection Day 2- 0.05 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)
Mastiii 4 Total Collection- 2.8 करोड़ रुपये
120 बहादुर ने कितनी कमाई कर ली
फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर का प्रदर्शन मस्ती 4 से बॉक्स ऑफिस पर फीका ही रहा. sacnilk के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 2.35 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 0.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. नेट कलेक्शन मूवी ने 2.4 करोड़ रुपये का किया है.
