Lata Mangeshkar Health Update: कैसी हैं कोरोना पॉजिटिव लता मंगेशकर की तबीयत? डॉक्टर ने कही ये बात

स्वर साम्राज्ञी की उपाधि से सम्मानित लता मंगेशकर को कुछ दिन और अस्पताल में रहना होगा. लता जी का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 2:45 PM

Lata Mangeshkar Health Update: प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं. लता जी का इलाज चल रहा है और अभी भी वो आईसीयू में है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रहना होगा.

डॉक्टर प्रतीत समदानी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को शनिवार को बताया कि गायिका लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में निगरानी में है. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा. उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करें. वह अस्पताल में ही रहेगी.” बता दें कि गुरुवार को गायिका के परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह ठीक है.

लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने गुरुवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था, “वह अच्छा कर रही है और हम इससे खुश है. सभी की प्रार्थनाओं ने काम किया है. कृपया हमारी प्राइवेसी को ध्यान में रखें.” गौरतलब है कि लता जी की उम्र 92 साल है और उनके हाउस हेल्प की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका जब टेस्ट करवाया गया तो वो भी पोजिटिव निकली.

Also Read: Govinda अपने नये सॉन्ग Hello को लेकर सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, भतीजे कृष्णा अभिषेक ने इसपर कह दी बड़ी बात

लता मंगेशकर ने हिंदी, मराठी, बंगाली और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में गाया है. भारत के प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक के रूप में अपने शानदार करियर के दौरान उन्हें भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के साथ-साथ कई राष्ट्रीय और फिल्मफेयर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैं. लता मंगेशकर ने आखिरी बार 2004 की बॉलीवुड रिलीज़ वीर-ज़ारा में गाया था. लता मंगेशकर ने 1942 में 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की और कई भारतीय भाषाओं में उनके नाम 30,000 से अधिक गाने हैं.

Also Read: Raj Kundra ने इंस्टाग्राम पर की वापसी, Insta बॉयो पर अटकी लोगों की नजरें,सिर्फ इस अकाउंट को करते है फॉलो

Next Article

Exit mobile version