King Movie: ‘किंग’ के लुक पर मचा बवाल, ब्रैड पिट से शाहरुख खान की तुलना करने पर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने दिया फैंस को जवाब

King Movie: शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ का पहला लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. जहां फैंस किंग खान के नए लुक पर दीवाने हो गए, वहीं कुछ लोगों ने उनके लुक की तुलना हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट से कर दी. हालांकि अब इस पर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने मजेदार अंदाज में ट्रोल्स को जवाब दिया है.

By Shreya Sharma | November 4, 2025 10:26 AM

King Movie: शाहरुख खान के बर्थडे पर उनकी नई फिल्म ‘किंग’ का टाइटल रिवील वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर बवाल मच गया. किंग खान के इस जबरदस्त किरदार पर फैंस फिदा हो गए, लेकिन कुछ लोगों ने उनका लुक देखकर हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की फिल्म F1 से तुलना शुरू कर दी. अब इस पूरे मामले पर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का रिएक्शन सामने आया है, जिसने सारी बहस को मजेदार मोड़ दे दिया.

सोशल मीडिया पर बहस

फिल्म ‘किंग’ के पोस्टर में शाहरुख खान नीली शर्ट और टैन जैकेट में नजर आ रहे हैं और बिल्कुल वैसे ही जैसे ब्रैड पिट अपने F1 मूवी लुक में दिखे थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दोनों तस्वीरें साथ रखकर तुलना शुरू कर दी. कुछ फैंस ने कहा, “SRK ने हॉलीवुड से इंस्पिरेशन ली है,” तो कुछ ने इसे “सीधा कॉपी” बता दिया. वहीं, फैंस ने तुरंत अपने सुपरस्टार का समर्थन करते हुए कहा, “अगर कपड़े मिलते-जुलते हैं, तो क्या मतलब कि कॉपी कर दी? स्टाइल तो हर किसी का अपना होता है!”

सिद्धार्थ आनंद का मजेदार कमेंट 

इसके बाद कमेंट सेक्शन में मीम्स की बाढ़ आ गई, किसी ने इसे “Bollywood F1 edition” कहा, तो किसी ने “Desi Brad Pitt moment” कहकर मजाक उड़ाया. जब ये विवाद थोड़ा ज्यादा बढ़ने लगा, तो निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक यूजर की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए हंसते हुए इमोजी और ‘ओके’ साइन शेयर किया. उस पोस्ट में लिखा था, “अगर किसी फिल्म में जहाज है तो कॉपी ऑफ टाइटैनिक, अगर जेट है तो टॉप गन की नकल और अब अगर शर्ट एक जैसी है तो एफ1 की कॉपी!”

ये भी पढ़ें: Trending Movies on Amazon Prime: कांतारा चैप्टर 1 से परम सुंदरी तक, अमेजन प्राइम पर बवाल काट रही ये ट्रेंडिंग मूवीज, देखें नाम

ये भी पढ़ें: Indian Idol Season 16 में शुरू हुआ सुरों का महायुद्ध, देशभर से इन टॉप 16 कंटेस्टेंट्स ने मारी बाजी, देखें लिस्ट