Jolly LLB 3 Box Office Records: पहले दिन ही हिट हुई ‘जॉली एलएलबी 3’, ओपनिंग डे पर इन 31 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

Jolly LLB 3 Box Office Records: ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. मूवी ने कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले.अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने इस साल 2025 में रिलीज हुई 31 फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

By Divya Keshri | September 20, 2025 7:34 AM

Jolly LLB 3 Box Office Records: कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ इसलिए खास है क्योंकि पहली बार दर्शक एक ही फिल्म में दो जॉली-अक्षय कुमार और अरशद वारसी को आमने-सामने देखने के लिए मिला. सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज से पहले मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह था. फिल्म को पहले ही दिन से दर्शकों और समीक्षकों दोनों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. ओपनिंग डे पर ही मूवी ने 31 फिल्मों के पहले दिन के कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

‘जॉली एलएलबी’ ने पहले दिन की इतनी कमाई

फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2013 में आई थी, जिसमें अरशद वारसी ने वकील जॉली का रोल निभाकर खूब तारीफें बटोरीं. इसके बाद 2017 में रिलीज हुई जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया. अब तीसरे पार्ट में अरशद और अक्षय दोनों है. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन करीब 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

‘जॉली एलएलबी 3’ ने ओपनिंग डे पर 31 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा

‘जॉली एलएलबी 3’ ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की. कोईमोई के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने इस साल 2025 में रिलीज हुई 31 फिल्मों के ओपनिंग डे की कमाई को पीछे छोड़ दिया. चलिए आपको सबके नाम बताते हैं.

  1. मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़ रुपये
  2. द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़ रुपये
  3. परम सुंदरी 7.37 करोड़ रुपये
  4. कुली (हिंदी)- 4.5 करोड़ रुपये
  5. सन ऑफ सरदार 2- 7.25 करोड़ रुपये
  6. धड़क 2- 3.65 करोड़ रुपये
  7. महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़ रुपये
  8. निकिता रॉय- 22 लाख रुपये
  9. मालिक- 4.02 करोड़ रुपये
  10. आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख रुपये
  11. मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़ रुपये
  12. मां- 4.93 करोड़ रुपये
  13. सितारे जमीन पर- 10.70 करोड़ रुपये
  14. भूल चूक माफ- 7.20 करोड़ रुपये
  15. केसरी वीर- 25 लाख रुपये
  16. कंपकंपी- 26 लाख रुपये
  17. द भूतनी- 1.19 करोड़ रुपये
  18. फुले- 15 लाख रुपये
  19. ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपये
  20. केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़ रुपये
  21. जाट- 9.62 करोड़ रुपये
  22. द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपये
  23. क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये
  24. सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख रुपये
  25. मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 लाख रुपये
  26. बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़ रुपये
  27. लवयापा- 1.25 करोड़ रुपये
  28. देवा- 5.78 करोड़ रुपये
  29. इमरजेंसी- 3.11 करोड़ रुपये
  30. आजाद- 1.50 करोड़ रुपये
  31. फतेह- 2.61 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ेंJolly LLB 3 Box Office Day 1: पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी अक्षय-अरशद की फिल्म? बॉक्स ऑफिस पर दिखाएगी कमाल या नहीं?