37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

VIDEO : दुख की घड़ी में भी फोटोग्राफर्स का हाल पूछना नहीं भूले जावेद जाफरी, लोग कर रहे तारीफ

jagdeep soorma bhopali death, last rituals, javed jaffrey : अभिनेता जावेद जाफरी ने अपने पिता जगदीप को मिले ‘‘प्यार और सम्मान'' के लिए गुरुवार को लोगों का आभार व्यक्त किया. मशहूर हास्य कलाकार और अभिनेता जगदीप का बुधवार रात निधन हो गया था. वह 81 वर्ष के थे. अभिनेता जगदीप को अपराह्न करीब ढाई बजे दक्षिण मुंबई के बाईकुला के पास स्थित एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक़ किया गया.

jagdeep soorma bhopali death, javed jaffrey video : अभिनेता जावेद जाफरी ने अपने पिता जगदीप को मिले ‘‘प्यार और सम्मान” के लिए गुरुवार को लोगों का आभार व्यक्त किया. मशहूर हास्य कलाकार और अभिनेता जगदीप का बुधवार रात निधन हो गया था. वह 81 वर्ष के थे. अभिनेता जगदीप को अपराह्न करीब ढाई बजे दक्षिण मुंबई के बाईकुला के पास स्थित एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक़ किया गया. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह फोटोग्राफर्स से उनका हालचाल पूछते नजर आ रहे हैं.

पिता के अंतिम संस्कार के बाद जावेद जाफरी ने मीडिया से मुलाकात की थी. इस मुश्किल समय में भी मीडिया का शुक्रिया अदा करना नहीं भूले. उन्‍होंने पूछा कि उन्होंने चाय-पानी लिया या नहीं. फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं.

जावेद ने संवाददताओं से कहा,‘ बहुत से लोगों ने हमें संदेश भेजे हैं लेकिन हम प्रत्येक व्यक्ति को जवाब नहीं दे सकते. जो भी यह देख रहे हैं, हम आपके प्यार और दुआओं के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं.” जावेद ने कहा,‘‘ हमारे पिता ने फिल्म जगत में 70 वर्ष गुजारे और उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला … और जैसा कि हम देख सकते हैं कि वह प्यार आज प्रदर्शित हो रहा है.”

Also Read: जगदीप के निधन से शोक में बॉलीवुड, अनुपम खेर बोले- एक और सितारा जमीन से आसमान में जा पहुंचा

उन्होंने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से जगदीप को अपनी दुआओं में याद रखने को कहा. जावेद ने कहा,‘हमारे पिता की तरफ से, जिन्होंने अपने 70वर्ष फिल्म उद्योग को दिए , कृपा करके अगर आप उनके लिए छोटी सी प्रार्थना कर सकें तो वह हमारे लिए बहुत होगा.”

गौरतलब है कि 81 वर्षीय जगदीप का बुधवार रात मुंबई उपनगरीय क्षेत्र स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था. फिल्मी दुनिया में जगदीप के नाम से मशहूर हुए इस कलाकार का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. जगदीप ने बाल कलाकार, मुख्य कलाकार और फिर हास्य कलाकार के तौर पर फिल्मों में काम किया. उन्होंने करीब 400 फिल्मों में काम किया और ‘‘खिलौना”, ‘‘ब्रह्मचारी”, ”पुराना मंदिर”, ‘‘अंदाज अपना अपना”, ‘‘फूल और कांटे” आदि फिल्मों में यादगार अभिनय किया.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें