IND vs PAK: अमिताभ बच्चन ने पाकिस्तान की हार पर ली चुटकी, अभिषेक पर तंज कसने वालों को कहा- लड़खड़ा दिया दुश्मन को

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद अमिताभ बच्चन का मजेदार ट्वीट वायरल हो रहा है. दरअसल, शोएब अख्तर की नामों की गलती और अभिषेक बच्चन के मजाकिया जवाब ने सोशल मीडिया पर मजाकिया माहौल बना दिया है.

By Sheetal Choubey | September 29, 2025 12:07 PM

IND vs PAK: दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 69 बल्लेबाजों की पारी खेलकर भारत को 5 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ भारत ने नौवां एशिया कप खिताब अपने नाम किया.

मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक जश्न का माहौल छा गया. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी अपनी खुशी जाहिर की. इसी बीच, अमिताभ बच्चन का एक मजेदार ट्वीट वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया.

पाकिस्तान की हार पर अमिताभ बच्चन का मजेदार ट्वीट

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भारत की जीत के बाद एक मजेदार अंदाज में पोस्ट किया, जिसने प्रेमियों को खूब हंसाया. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “T 5516(i) जीत गया… बहुत अच्छा चला ‘अभिषेक बच्चन’.. इधर जबन लड़खड़ाई और इधर, बिना बैटिंग बॉलिंग फिलिंग, लड़खड़ा दिया दुश्मनों को! बोलती बंद! जय हिंद! जय भारत! जय मां दुर्गा!!!.“

क्या है अभिषेक बच्चन का मामला?

असल में, यह सब तब शुरू हुआ जब शोख़ अख्तर ने भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान की ताकत का विश्लेषण करते हुए किले में आराम कर दिया. उन्होंने कहा था, “अगर पाकिस्तान किसी काल्पनिक स्थिति में अभिषेक को जल्दी आउट कर देता है, तो मध्यक्रम का क्या होगा? उनके मध्यक्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.”

इसके बाद अन्य होस्ट ने उन्हें सही करते हुए कहा कि शोएब का मतलब अभिषेक शर्मा था, जो युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं और लगातार अर्धशतक लगाकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जैसी ही यह क्लिप सामने आया, इसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी.

तब उनके इस बयान पर अभिषेक बच्चन ने मजाकियां अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा, “सर, पूरे सम्मान के साथ… मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कर पाएंगे! और मैं तो क्रिकेट खेलने में भी अच्छा नहीं हूं.”

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Box Office Collection: 24 दिन में बिगड़ा टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का खेल, बॉक्स ऑफिस पर चिल्लर में हुई कमाई