Ikkis Box Office Collection: 15 दिनों में ही ‘इक्कीस’ की सांसें फूलीं, टोटल कमाई में बटोरे फुटकर

Ikkis Box Office Collection: अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस' की बॉक्स ऑफिस कमाई अब लगभग थम गई है. ऐसे में अब जानिए डे-वाइज रिपोर्ट और अब तक की कुल कमाई.

Ikkis Box Office Collection: अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है. शुरुआती दिनों में सिंगल डिजिट में कमाई करने वाली यह फिल्म अब 12वें दिन के बाद से ही लाखों में सिमट गई है.

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म से बेहतर शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन दर्शकों का रिस्पॉन्स कमजोर रहा. फिल्म की कमाई पर सबसे बड़ा असर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का पड़ा, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रभास स्टारर हॉरर-कॉमेडी ‘द राजा साब’ की रिलीज ने भी इक्कीस की कमाई को और नुकसान पहुंचाया, क्योंकि यह फिल्म सिनेमाघरों में मजबूत पकड़ बनाए हुए है. ऐसे में आइए अब इक्कीस की टोटल कमाई पर एक नजर डालते हैं.

इक्कीस की टोटल कमाई

Sacnilk के मुताबिक, इक्कीस ने रिलीज के 15वें दिन भारत में सिर्फ ₹0.48 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू (भारत में) नेट कलेक्शन ₹30.6 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹40.30 करोड़ बताया जा रहा है, जो उम्मीदों से काफी कम है.

हालांकि फिल्म को रिलीज हुए अब 18 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन 15वें दिन के बाद इसके कलेक्शन के आंकड़े सामने नहीं आए हैं, जिससे साफ है कि फिल्म की कमाई अब लगभग थम चुकी है.

डे वाइज बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

DayIndia Net Collection
Day 1 (1st Thursday)₹ 7 Cr
Day 2 (1st Friday)₹ 3.5 Cr
Day 3 (1st Saturday)₹ 4.65 Cr
Day 4 (1st Sunday)₹ 5 Cr
Day 5 (1st Monday)₹ 1.35 Cr
Day 6 (1st Tuesday)₹ 1.6 Cr
Day 7 (1st Wednesday)₹ 1.15 Cr
Day 8 (2nd Thursday)₹ 1.25 Cr
Week 1 Collection₹ 25.5 Cr
Day 9 (2nd Friday)₹ 0.85 Cr
Day 10 (2nd Saturday)₹ 1.15 Cr
Day 11 (2nd Sunday)₹ 1.3 Cr
Day 12 (2nd Monday)₹ 0.4 Cr
Day 13 (2nd Tuesday)₹ 0.42 Cr
Day 14 (2nd Wednesday)₹ 0.5 Cr
Day 15 (3rd Thursday)₹ 0.48 Cr
Week 2 Collection₹ 5.1 Cr
Total Collection₹ 30.6 Cr

यह भी पढ़ें: Weekend OTT Watchlist: घर बैठे संडे को बना डालिए एंटरटेनमेंट डे, OTT पर एक-दो नहीं बल्कि 7 कंटेंट्स देंगे फुल मसाला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >