36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

फिल्म मेकिंग में बनाना चाहते हैं करियर, तो इन चीजों पर करें खास फोकस

फिल्म निर्माता कैमरे के पीछे रहकर हर चीज को बारीकी से देखता है. फिल्म निर्माण में आपको हमेशा एक्टिव रहना होगा. आप किसी सीन को सोचते है और फिर उसे वैसा ही लोगों के समक्ष ले जाना आसान नहीं है लेकिन नामुमिकन नहीं. आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने में सक्षम होना चाहिए

फिल्म मेकिंग में अगर आप करियर बनाना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. मौजूदा समय में सिनेमाघरों के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने करियर के लिए एक बड़ा विस्तार दिया है. एक फिल्म निर्माता कहानियों या विचारों का एक चित्र बनाता है और उसे बांधकर एक फिल्म का निर्माण करता है. प्री-प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक, फिल्म निर्माण के लिए आपको निम्न पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए.

फिल्म निर्माता बनने के लिए इन चीजों पर ध्यान दें

फिल्म निर्माता कैमरे के पीछे रहकर हर चीज को बारीकी से देखता है. फिल्म निर्माण में आपको हमेशा एक्टिव रहना होगा. आप किसी सीन को सोचते है और फिर उसे वैसा ही लोगों के समक्ष ले जाना आसान नहीं है लेकिन नामुमिकन नहीं. आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने में सक्षम होना चाहिए और बिना हिम्मत हारे संघर्ष और अस्वीकृति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. फिल्म निर्माण के करियर में शुरुआत में भी, कठिन और चुनौतीपूर्ण होने के लिए विशेषज्ञ होना चाहिए. आपको फिल्म निर्माण में अपने जुनून से आगे बढ़ना होगा.

शुरुआत ऐसे करें: अगर आपने फिल्म निर्माता बनने का फैसला किया है, तो कहानी कहने या कंटेंट को परखने का अवसर लें. प्रौद्योगिकी में निरंतर प्रगति के साथ यह बहुत आसान हो गया है. क्योंकि हाई क्वालिटी वाला कैमरा आजकल हमारे ज्यादातर मोबाइल में मौजूद है. आपके काम को एडिट करने ऑनलाइन एप आसानी से उपलब्ध हैं. किसी कहानी से ही शुरुआत करें.

फिल्म मेकिंग का कोर्स करें : किसी भी फील्ड में आप परिपक्व होना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक पेशेवर कॉलेज या यूनिवर्सिट से फिल्म मेकिंग में विशेष तकनीकों के लिए आप बारीकी से जान पायेंगे. फिल्म निर्माण उद्योग के महत्वपूर्ण तत्वों में से एक यह है कि यह लगातार विकसित हो रहा है और इसके लिए अप टू डेट रहने की आवश्यकता है.

इंटर्नशिप कर सकते हैं: आप किसी संस्थान से इंटर्नशिप कर सकते हैं. जिससे आप फिल्म मेकिंग में आनेवाली चुनौतियों और काम की बारीकियों को अच्छी तरह से समझ सकते हैं. एक अनुभवी पेशेवर के अधीन काम करना एक फिल्म निर्माता की विभिन्न तकनीकों और कार्यों को सीखने का एक आदर्श तरीका है.

फिल्म मेकिंग में आप क्या चुनना चाहते हैं?

ज्यादातर लोग एक फिल्म निर्माता को या तो निर्देशक या निर्माता समझते हैं, लेकिन फिल्म सेट पर कई अन्य तकनीकी पेशेवर होते हैं, जिनका कार्यक्षेत्र भी फिल्म निर्माण के अंतर्गत आता है. आपको पहले यह जानने की जरूरत है कि आप किस फील्ड पर फोकस करना चाहते हैं. अगर आप जीवन को एक धुंधली कहानी में सांस भरना और इसे एक सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं तो आपको इन विकल्पों पर विचार करना चाहिए:

फ़िल्म निर्देशक

निर्माता

सिनेमैटोग्राफर

स्क्रिप्ट राइटर

वीडियोग्राफर

छायाकार

कला निर्देशक

प्रोडक्शन डिजाइनर

एक फिल्म निर्माता को इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए

कास्ट की आवश्यकताओं को समझना और मांग के अनुसार स्क्रिप्ट को तुरंत संशोधित करना

बजट के अनुसार मूवी लोकेशन तय करना

सीन के अनुसार अभिनेताओं प्रशिक्षण देना

बजट को ध्यान में रखते हुए प्रोड्यूसर संग समन्वय बनान

प्रोडक्शन पर भी बारीकी से ध्यान रखना जैसे : एडिटिंग, संगीत जोड़ना, डॉयलॉग डिलीवरी जैसे कई चीजें…

Also Read: Admission Alert: मैरीटाइम लॉ समेत कई विषयों में डिस्टेंस से करें एमए एवं पीजीडी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
स्क्रीनप्ले राइटिंग के फाउंडेशन कोर्स में लें प्रवेश

संस्थान : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), पुणे.

कोर्स : फाउंडेशन कोर्स इन स्क्रीनप्ले राइटिंग (ऑनलाइन). यह वीकेंड ऑनलाइन फाउंडेशन कोर्स है, जिसका संचालन 8 अक्तूबर से 11 दिसंबर, 2022 तक किया जायेगा. कोर्स की फीस 20000 रुपये है. इस कोर्स की कुल 24 सीटें हैं. कक्षाओं का संचालन गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा. कोर्स का माध्यम अंग्रेजी एवं हिंदी है.

योग्यता : बारहवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं. अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए.

कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 8 अगस्त, 2022.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/foundation-course-in-screenplay-writing-08th-oct-to-11th-dec-2022

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें