De De Pyaar De 2 Box Office Collection: 15वें दिन ‘दे दे प्यार दे 2’ की पकड़ मजबूत या कमजोर? कलेक्शन ने खोला राज

De De Pyaar De 2 Box Office Collection: फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते गुजार लिए. दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने कई खास कमाई नहीं की. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह ने 15वें दिन कितने नोट छापे, यहां जानें.

By Divya Keshri | November 28, 2025 11:49 AM

De De Pyaar De 2 Box Office Collection: रोमांटिक कॉमेडी सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते होने वाले हैं. फिल्म कोई खास कमाई नहीं कर रही है. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म की टक्कर आज धनुष और कृति सेनन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘तेरे इश्क में’ से होगी. ऐसे में ‘दे दे प्यार दे 2’ की कमाई पर असर देखने को मिलेगा. अजय की मूवी ने 15वें दिन कितनी कमाई कर डाली, इसके बारे में आपको डे वाइज बताते हैं.

‘दे दे प्यार दे 2’ ने भारत में 15वें दिन कितनी कमाई की?

अंशुल शर्मा के डायरेक्शन में ‘दे दे प्यार दे 2‘ भारत में 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 15वें दिन सुबह के 8 बजे तक 0.01 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. चांस है कि शाम तक आंकड़े और बढ़ेंगे. फिलहाल मूवी जिस तरह से कमाई कर रही है उसे देखते हुए लगता है कि 100 करोड़ का आंकड़ा शायद ही मूवी पार कर पाए.

जानें डे वाइज ‘दे दे प्यार दे 2’ का कलेक्शन रिपोर्ट

  • De De Pyaar De 2 Box Office Day 1- 8.75 करोड़ रुपये
  • De De Pyaar De 2 Box Office Day 2- 12.25 करोड़ रुपये
  • De De Pyaar De 2 Box Office Day 3- 13.75 करोड़ रुपये
  • De De Pyaar De 2 Box Office Day 4- 4.25 करोड़ रुपये
  • De De Pyaar De 2 Box Office Day 5- 5.25 करोड़ रुपये
  • De De Pyaar De 2 Box Office Day 6- 3.5 करोड़ रुपये
  • De De Pyaar De 2 Box Office Day 7- 3.33 करोड़ रुपये
  • De De Pyaar De 2 Box Office Day 8- 2.25 करोड़ रुपये
  • De De Pyaar De 2 Box Office Day 9- 4 करोड़ रुपये
  • De De Pyaar De 2 Box Office Day 10- 4.35 करोड़ रुपये
  • De De Pyaar De 2 Box Office Day 11- 1.5 करोड़ रुपये
  • De De Pyaar De 2 Box Office Day 12- 1.8 करोड़ रुपये
  • De De Pyaar De 2 Box Office Day 13- 1.35 करोड़ रुपये
  • De De Pyaar De 2 Box Office Day 14- 1.16 करोड़ रुपये
  • De De Pyaar De 2 Box Office Day 15- 0.01 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)

Total Collection- 67.52 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Dharmendra Prayer Meet: पिता धर्मेंद्र को खोने के दर्द में डूबे देओल ब्रदर्स, प्रार्थना सभा में भावुक हुए सनी और बॉबी देओल