Bobby Deol ने फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर से बेहतर काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे सिर्फ 15 मिनट संभालने थे

Bobby Deol On Animal: संदीप रेड्डी वांगा की ओर से निर्देशित एनिमल ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसमें रणबीर कपूर के साथ साथ बॉबी देओल के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया. अबरार के रूप में विलेन बने एक्टर छा गए. अब सालों बाद बॉबी ने एक फैन के सवाल का जवाब दिया. जिसमें पूछा गया कि क्या उन्होंने एक्शन ड्रामा में रणबीर से अच्छा काम किया.

Bobby Deol On Animal: जब साल 2023 में फिल्म एनिमल थियेटर्स में रिलीज हुई, तो फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा ने न केवल रणबीर कपूर के इंटेंस अवतार को दिखाया, बल्कि बॉबी देओल को भी एक दमदार विलेन के तौर पर रूबरू करवाया. उनके साइलेंट किरदार से लेकर रणबीर संग फाइट सीक्वेंस तक, सभी सीन्स को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया और 15 मिनट के स्क्रीन टाइम में अबरार बनकर वह पॉपुलर हो गए, अब बॉबी ने इस फिल्म को लेकर रिएक्ट किया है.

एनिमल में रणबीर कपूर से बेहतर काम करने पर क्या बोले बॉबी देओल

बॉबी देओल ने फिल्मीज्ञान संग इंटरव्यू में फैंस के उस सवाल का जवाब दिया, जिसमें कहा गया था कि एनिमल में उन्होंने रणबीर कपूर से अच्छा काम किया. उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है.. अगर रणबीर को फिल्म में 3 घंटे संभालने थे, मुझे सिर्फ 15 मिनट संभालने थे. अगर रणबीर को 3 घंटे नहीं संभल पाता तो मेरे 15 मिनट की कोई वैल्यू नहीं होती.”

बॉबी देओल ने रणबीर कपूर को इस चीज का दिया क्रेडिट

अभिनेता ने अबरार के छोटे से कैरेक्टर को प्रभावशाली तरीके से निभाने पर रणबीर को क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा, “फिल्म में रणबीर ने अपने किरदार को इतने अच्छे और तीव्र तरीके से निभाया कि मेरी एंट्री का दर्शकों को इंतजार था, अगर वह चूंक गए होते तो मेरी एंट्री का कोई मतलब नहीं होता.” बॉबी देओल ने आगे कहा कि एक फिल्म तब अच्छी चलती है, जब अभिनेता और विलेन दोनों अच्छे तरीके से चले.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 का बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर ने किया रिव्यू, बोले- काश बेहतरीन परफॉर्मेंस की तारीफ करने के लिए शब्द होते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >