Baaghi 4 Box Office Collection: सिर्फ 24 दिन में ढेर हुई ‘बागी 4’, बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी

Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4, 25 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई. फिल्म हर दिन अब लाख में कमाई कर रही है. चलिए आपको 25वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.

By Divya Keshri | September 30, 2025 2:19 PM

Baaghi 4 Box Office Collection: 5 सितंबर को सिनेमाघरों में बागी 4 रिलीज हुई थी. फिल्म में टाइगर श्रॉफ,  संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू ने अहम किरदार निभाया हैं. फिल्म में एक बार फिर से टाइगर, रॉनी के रोल में नजर आए. फिल्म की कहानी दर्शकों को लुभा नहीं पाई और 50 करोड़ के बाद इसकी रफ्तार बेहद कम हो गई. अब मूवी जैसे-तैसे करके बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. चलिए आपको 25वें दिन की कमाई के बारे में बताते हैं. 

बागी 4 के 24वें दिन का कलेक्शन आया सामने 

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बागी 4 ने 25वें दिन महज 0.01 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. टोटल कमाई फिल्म ने 53.35 करोड़ रुपये की कर ली है. जॉली एलएलबी 3 और दे कॉल हिम ओजी की वजह से फिल्म का कुछ ही दिनों में गेम ओवर हो जाएगा. 

बागी 4 की कमाई लाखों में सिमटी 

  • Baaghi 4 Collection Day 1: 12 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 2: 9.25 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 3: 10 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 4: 4.5 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 5: 4 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 6: 2.65 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 7: 2.1 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 8: 1.26 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 9: 1.85 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 10: 2.15 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 11: 0.75 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 12: 0.95 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 13: 0.75 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 14: 0.48 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 15: 0.07 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 16: 0.12 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 17: 0.017 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 18: 0.01 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 19: 0.01 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 20: 0.08 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 21: 0.07 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 22: 0.02 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 23: 0.01 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 24: 0.02 करोड़
  • Baaghi 4 Collection Day 25: 0.01 करोड़

टोटल कमाई- 53.35 करोड़

यह भी पढ़ें– They Call Him OG Box Office Collection Day 6: पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने छठे दिन किया कमाल या हुई फुस्स, कलेक्शन जानिए