मुंबई: निर्देशक कबीर खान का कहना है कि सलमान खान वाली उनकी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में अतिथि भूमिका के लिए शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार जरूरी थे. इस फिल्म में दो स्टार्स 15 सालों के अंतराल के बाद एकसाथ नजर आनेवाले हैं.
वे दोनों ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ फिल्म में पूरे किरदार में साथ नजर आए थे. यह फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. कबीर ने कहा, ‘यह रोचक और रोमांचक है. यह कैमियो (संक्षिप्त किरदार) था जिसके लिए सुपरस्टार की जरुरत थी. मैं शाहरुख के पास गया और मैंने उनसे कहा कि उनके लिए कैमियो की भूमिका है.’
उन्होंने शालीनतापूर्वक हां कर दिया और यह भूमिका की. उन्होंने कहा, ‘यह जादूगर या कुछ अन्य है….ये सारी चीजें अटकल के स्तरों पर ही रहने दीजिए. मैं (इसके बारे में) कुछ नहीं कह सकता.’ ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान का किरदार बेहद डिफ्रेंट होनेवाला है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी अगली फिल्म में रितिक रोशन मुख्य किरदार करेंगे, उन्होंने कहा कि कुछ तय नहीं हुआ है.