बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्म ‘दबंग’ के अपने कोस्टार सोनू सूद की फिल्म ‘कुंग फू योगा’ को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सलमान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान, जैकी चेन और सोनू सूद ‘‘हिंदी चीनी भाई-भाई’ बोलते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि फिल्म में इंटरनेशनल स्टार जैकी चेन, अमायरा दस्तूर और दिशा पटानी भी मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में जैकी चेन भारत आये थे. उन्होंने सलमान और स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा से मुलाकात की थी.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 1, 2017
अब सलमान ने ट्विटर के जरिये इस फिल्म को प्रमोट करने की कोशिश की है. दुनियाभर में अपनी मार्शल आर्ट और एक्शन फिल्मों से दिलों में बसनेवाले अभिनेता ने भारत दौरे के दौरान कहा था कि वे बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों में काम करना चाहते हैं.
उन्होंने यह भी कहा था कि भारत के लोग बहुत अच्छे लगते हैं. वे बार-बार भारत आना चाहेंगे. अब तो उनके बॉलीवुड में सलमान खान, आमिर खान और सोनू सूद सहित और भी कई दोस्त बन चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे मूवी और चैरिटी के लिए भारत आते रहेंगे.