बॉलीवुड में सुपरहीरो अभिनेता ऋतिक रौशन है लेकिन लगता है अब उनकी जगह रॉकस्टार रणबीर कपूर ले सकते है. तभी तो जाने माने निर्देशक अयान मुखर्जी अपनी अगली फिल्म सुपरहीरो मे रणबीर कपूर की इमेज को बदलना चाहते हैं.अयान इसके पूर्व रणबीर को लेकर "वेक अप सिड" और ये जवानी है दीवानी जैसी सफल फिल्म भी बना चुके हैं.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ पिछले वर्ष प्रदर्शित हुई थी. रणबीर और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर शानदार कमाई की थी.
चर्चा है कि अयान मुखर्जी एक बार फिर से रणबीर और दीपिका की जोडी को रिपीट कर सकते है. अयान इन दिनों एक ऎसी फिल्म की स्क्रिप्ट में व्यस्त हैं जो सुपरहीरो पर आधारित है.