मुंबई:युवाओं के बीच काफी फेमस को चुके गायक और संगीतकार हनी सिंह ‘‘भूतनाथ रिटर्नस’ में अपनी धुनों के साथ तैयार हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ठुमके लगाते नजर आयेंगे. बिग बी ने गायक के बारे में अपने विचार और उनके साथ काम के अनुभव को ट्विटर पर साझा किया.
71 वर्षीया बच्चन ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, ‘‘भूतनाथ रिटर्नस’ के गीत के लिए यो यो हनी सिंह घर में हैं…शांत और शहरी…उनकी शब्दावली का चाहे जो मतलब हो.’’ हनी सिंह को ‘रागिनी एमएमएस 2’ के ‘चार बोतल वोदका’ गीत के लिए भी लिया गया है. इस फिल्म में कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन भी हैं.‘‘भूतनाथ रिटर्नस’नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही है और इसके निर्माता टी-सीरीज है.