20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिपोर्टर पर भड़कने के बाद अब राधिका आप्टे ने खोला अपनी सुबह का राज…

मुंबई : अभिनेत्री राधिका आप्टे ने अपने स्लीम-ट्रीम होने का राज खोला हैं. ‘जी हां’ आज उन्होंने बताया है कि शूटिंग के दौरान वह अपनी भूख कैसे मिटातीं हैं. आज आप्टे ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि जब सुबह की शूटिंग के दौरान उन्हें भूख लगती है तो वह अपने वैनिटी वैन से […]

मुंबई : अभिनेत्री राधिका आप्टे ने अपने स्लीम-ट्रीम होने का राज खोला हैं. ‘जी हां’ आज उन्होंने बताया है कि शूटिंग के दौरान वह अपनी भूख कैसे मिटातीं हैं. आज आप्टे ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि जब सुबह की शूटिंग के दौरान उन्हें भूख लगती है तो वह अपने वैनिटी वैन से KelloggsMuesli निकालतीं हैं और अपनी भूख शांत करतीं हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि #MuesliPower काफी स्वादिष्ट है….

आपको बता दें कि आजकल राधिका आप्टे अपनी फिल्‍म ‘पार्च्ड’ को लेकर काफी चर्चे में हैं. बीते दिनों फिल्म से लीक हुए सीन के बारे में पूछने पर राधिका आप्टे एक रिपोर्टर पर भड़क उठीं. सवाल सुनते ही राधिका ने फौरन जवाब देते हुए कहा, ‘आपका सवाल बहुत ही वाहियात है. आप जैसे लोग ही कॉन्ट्रोवर्सी पैदा करते हैं.

कड़े शब्दों में राधिका आप्टे ने कहपा कि आपने क्लिप देखी होगी और दूसरे लोगों को शेयर भी की होगी. फिर आप लोग क्यों बेवजह बातों को बढ़ावा देते रहते हैं. उल्लेखनीय है कि राधिका स्वैच वॉच की लॉन्चिंग के प्रोग्राम पर पहुंची हुई थीं. यहां मीडिया से बातचीत करते समय इस फिल्म को लेकर सवाल किया गया था. राधिका इतने पर ही नहीं रुकीं. उन्होंने कहा, लीक सीन को लेकर मुझे कोई शर्मिंदगी नहीं है. वो मेरा काम था और मैंने किया.

उन्होंने कहा कि अगर लोगों को न्यूड बॉडी देखने का शौक है तो मेरी क्लिप देखने के बजाय खुद को शीशे के सामने देखें. राधिका ने कहा, मैं एक आर्टिस्ट हूं और फिल्म की जरूरत के हिसाब से काम करती हूं. आप वर्ल्ड सिनेमा देख सकते हैं और उसमें भी यही सब होता है, लेकिन वहां इन चीजों को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी नहीं की जाती है.

गौरतलब है कि इस फिल्म में एक्टर आदिल हुसैन और राधिका आप्टे का एक लव मेकिंग सीन है. यह सीन अगस्त में इंटरनेट पर लीक हो गया था. इंटरनेट पर लीक हुए इस सीन की वजह से फिल्म लगातार सुर्खियों में रही है. इससे पहले बातचीत में फिल्म के एक्टर आदिल ने कहा था, मुझे इसके बारे में गूगल से पता चला था. देखकर बहुत अजीब लगा कि इस बात को किस तरह परोसा जा रहा है. इससे पता चलता है कि हमारे समाज के लोग सेक्स को लेकर कितने ज्यादा ऑबसेस्ड हैं.आदिल ने इस क्लिप को दिए नाम पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा इसे आदिल हुसैन सेक्स सीन नहीं राधिका आप्टे सेक्स सीन टाइटल दिया गया है. अगर कोई महिला ऐसा करती है तो यह एक मुद्दा बन जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें