जानें, क्‍यों ‘बार बार देखो'' को बेहद खास मानती हैं कैटरीना कैफ ?

अभिनेत्री कैटरीना कैफ इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बार बार देखो’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. कैटरीना फिल्‍म में अपने कोस्‍टार सिद्धार्थ मल्‍होत्रा प्रमोशन को लेकर कई शहरों का दौरा कर रहे हैं. वहीं कैटरीना ने अपने एक बयान में कहा कि उनके लिए यह फिल्‍म बेहद खास है. एक प्रमोशन इवेंट के बाद […]

अभिनेत्री कैटरीना कैफ इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बार बार देखो’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. कैटरीना फिल्‍म में अपने कोस्‍टार सिद्धार्थ मल्‍होत्रा प्रमोशन को लेकर कई शहरों का दौरा कर रहे हैं. वहीं कैटरीना ने अपने एक बयान में कहा कि उनके लिए यह फिल्‍म बेहद खास है.

एक प्रमोशन इवेंट के बाद कैटरीना ने कहा,’ ‘बार बार देखो’ मेरे लिए बहुत खास फिल्‍म है. पिछली फिल्‍म ‘फितूर’ बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, जो तकलीफदेह थी. इसलिये यह बेहद जरुरी है कि मैं इस फिल्‍म से धमाकेदार वापसी करुं ताकि लोगों का प्‍यार मिले.’

बता दें कि कैटरीना की पिछली दोनों फिल्‍में ‘फितूर’ और ‘फैंटम’ बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. ‘फितूर’ में वे अभिनेता आदित्‍य रॉय कपूर संग रोमांस करती नजर आई थी. वहीं ‘फैंटम’ में वे सैफ अली खान के आपोजिट दिखीं थीं.

अब कैटरीना ‘बार बार देखो’ से धमाकेदार वासपी करने जा रही हैं. इस फिल्‍म के लिए उन्‍होंने अपना 7 किलो वजन कम किया है. उनकी छरहरी काया ने भी दर्शकों को हैरान किया है. पर्दे पर कैटरीना और सिद्धार्थ की जोड़ी शानदार नजर आ रही है. फिल्‍म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >