बॉलीवुड के गलियारोंमेंयह खबर गरम है कि अभिनेत्री करीना कपूर मां बनने वाली हैं. पिछले दिनों कुछ लोगों ने करीना के एक प्रोग्राम की तस्वीरें भी इंटरनेट पर डाल दी थीं, जिन्हें देख कर लगता था कि यह हीरोइन प्रेग्नेंट है! असल में बीते कुछ महीनों से बेबो छुट्टियां मना रही हैं और फिल्मों की शूटिंग से दूर हैं. आराम कर रही हैं.
लेकिन करीना कपूर ने साफ साफ कह दिया है कि वो कम से कम अगले पांच सालों तक मां बनने के बारे में सोचना भी नहीं चाहती हैं. दूसरी तरफ सैफ अली खान की तरफ से भी करीना कपूर पर किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं है. करीना शादी के बाद सैफ के बच्चों के साथ एक मां और दोस्त जैसा ही व्यवहार कर रही हैं और सैफ भी चाहते हैं कि करीना उनके बच्चों को मां की ही तरह प्यार दें.
करीना का कहना है कि लोगों से बार-बार एक ही सवाल सुन कर वह बोर हो चुकी हैं. लोग क्यों यही सवाल करते हैं? करीना के अनुसार उनके फिगर को देख कर जो लोग इन दिनों तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं.उनकी सारी गलतफहमियां तब दूर हो जाएंगी जब वह मार्च में ‘सिंघम-2’ की शूटिंग शुरू करेंगी. वाकई, अब लोगों को मार्च का इंतजार रहेगा.