10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूम-3’ से पाकिस्तान में लौटा हिंदी सिनेमा का जलवा

लाहौर: पाकिस्तान में हिंदी सिनेमा के एक बार फिर से दस्तक देने से यहां के लोगों में हिंदी फिल्मों को लेकर पहले जैसा जुड़ाव होता दिख रहा है. ऐसे में स्थानीय फिल्म निर्माता हिंदी फिल्मों पर पाबंदी के प्रयास भी शुरु कर दिए हैं. यहां चार साल से चली आ रही पाबंदी हटने के बाद […]

लाहौर: पाकिस्तान में हिंदी सिनेमा के एक बार फिर से दस्तक देने से यहां के लोगों में हिंदी फिल्मों को लेकर पहले जैसा जुड़ाव होता दिख रहा है. ऐसे में स्थानीय फिल्म निर्माता हिंदी फिल्मों पर पाबंदी के प्रयास भी शुरु कर दिए हैं.

यहां चार साल से चली आ रही पाबंदी हटने के बाद पिछले साल 16 हिंदी फिल्में प्रदर्शित हुईं. आमिर खान अभिनीत ‘धूम-3’ को पूरे पाकिस्तान में पसंद किया गया.थियेटर मालिक रमजान शेख ने कहा, ‘‘भारतीय फिल्मों के कारण लाहौर में नए सिनेमा हॉल बन रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस शहर में एक और थियेटर बनाने जा रहा हूं. मेरे दोनों हॉल में ‘धूम-3’ के चारों शो बुक रहे हैं और अब भी लोग यह फिल्म देखने आ रहे हैं.’’ पाकिस्तान में ‘धूम-3’ को 56 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था और पहले ही दिन इस फिल्म ने यहां दो करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरी भारतीय फिल्मों ‘राम लीला’, ‘आशिकी 2’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने भी अच्छा कारोबार किया. उधर, हिंदी फिल्मों के आलोचक इनके रिलीज का विरोध किया है और प्रतिबंध की मांग करते हुए अदालत का रुख किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें