देखें रितिक-पूजा की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री, ‘मोहनजोदाड़ो” का गाना ”सरसरिया…” रिलीज

अभिनेता रि‍तिक रोशन की आगामी फिल्‍म ‘मोहनजोदाड़ो’ का नया गाना ‘सरसरिया…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में रितिक और पूजा हेगड़े की कैमेस्‍ट्री बेहद शानदार लग रही है. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म आगामी 12 अगस्‍त को रिलीज हो रही है.... इस गाने को शाशा तिरुपति और शाश्‍वत सिंह ने अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 4:17 PM

अभिनेता रि‍तिक रोशन की आगामी फिल्‍म ‘मोहनजोदाड़ो’ का नया गाना ‘सरसरिया…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में रितिक और पूजा हेगड़े की कैमेस्‍ट्री बेहद शानदार लग रही है. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म आगामी 12 अगस्‍त को रिलीज हो रही है.

इस गाने को शाशा तिरुपति और शाश्‍वत सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाने को ए आर रहमान ने कंपोज किया है. इस गाने को जावेद अख्‍तर ने लिखा है. वहीं इस गाने में दोनों ही कलाकार बेहद प्‍यारे लग रहे हैं.

आपको बता दें कि रितिक और पूजा पहली बार इस फिल्‍म में रोमांस करते नजर आयेंगे. पूजा इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं और रितिक के साथ काम करने को लेकर बेहद खुश भी.