VIDEO: ”प्रो-कबड्डी लीग सीजन-4” में सनी लियोनी ने गाया राष्‍ट्रगान

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी हैदराबाद में आयोजित ‘प्रो-कबड्डी लीग सीजन-4’ में शामिल हुईं. यहां उन्‍होंने राष्‍ट्रगान भी गाया जिसका वीडियो उन्‍होंने अपने फेसबुक अकांउट पर शेयर किया है. मौके पर सनी लियानी के पति डेनियल वेबर भी उनके साथ मौजूद थे. ... गुरुवार को ‘प्रो-कबड्डी लीग सीजन-4’ में जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली केसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 12:47 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी हैदराबाद में आयोजित ‘प्रो-कबड्डी लीग सीजन-4’ में शामिल हुईं. यहां उन्‍होंने राष्‍ट्रगान भी गाया जिसका वीडियो उन्‍होंने अपने फेसबुक अकांउट पर शेयर किया है. मौके पर सनी लियानी के पति डेनियल वेबर भी उनके साथ मौजूद थे.

गुरुवार को ‘प्रो-कबड्डी लीग सीजन-4’ में जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच हुआ शानदार मुकाबला रोमांचक रहा. सनी लियोनी और अभिनेता सोनू सूद इस मैच में स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचे थे.

‘प्रो-कबड्डी लीग सीजन-4′ में शामिल होने को लेकर सनी लियोनी बेहद उत्‍साहित थीं. सनी लियोनी ने इसे बेहद खास बताते हुए कहा कि,’ य‍ह मेरे लिए बहुत सम्‍मान की बात है और यह पल मेरे लिए बहुत खास और कभी न भूलने वाला पल है.’