पहलाज निहलानी ने कहा - उम्मीद है "उड़ता पंजाब" अच्छा प्रदर्शन करेगी, बधाई

मुंबई: सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहालनी ने आज नशे की लत थीम वाली फिल्म ‘उडता पंजाब’ की रिलीज पर फिल्म की टीम को बधाई दी.पहलाज ने कहा कि उन्हें आशा है कि आज बडे पर्दे पर रिलीज हो रही अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म बाक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने यहां संवाददाताओं से […]

मुंबई: सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहालनी ने आज नशे की लत थीम वाली फिल्म ‘उडता पंजाब’ की रिलीज पर फिल्म की टीम को बधाई दी.पहलाज ने कहा कि उन्हें आशा है कि आज बडे पर्दे पर रिलीज हो रही अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म बाक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों को बधाई देना चाहता हूं. मुझे आशा है कि यह बडी सफलता हासिल करेगी.” शाहिद कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा कई कट लगाने पर विवाद हो गया था.यह फिल्म पंजाब में मादक पदार्थों की समस्या और युवाओं पर इसके प्रभाव की पृष्ठभूमि में बनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >