विजियानगरम (आंध्र प्रदेश): तेलुगू फिल्मों के दिवंगत अभिनेता उदय किरण के एक युवा प्रशंसक ने यहां कोमतापल्ली जंक्शन पर एक पेड़ से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
पुलिस के अनुसार अपने प्रिय अभिनेता किरण की मौत की खबर सुनने के बाद एन सतीश (19) ने कल यह अतिवादी कदम उठाया.