अनुप्रिया अनंत
फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा की टीम ने कम समय में कई शहरों के भ्रमण का रिकॉर्ड बनाया था.
फिल्म डेढ़ इश्किया का प्रोमोशन देशभर में नहीं किया जायेगा. फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे का मानना है कि आज भी माधुरी दीक्षित के प्रशंसक कम नहीं हुए हैं. वे जहां भी जाती हैं वहां प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ती है. ऐसे में माधुरी की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम करने पड़ते हैं. सो, उन्होंने तय कर लिया है कि माधुरी को पूरे देशभर में नहीं भेजा जायेगा. इससे निस्संदेह माधुरी खुश होंगी.
चूंकि फिल्मों के प्रोमोशन का जो प्रचलन इन दिनों है, वर्तमान में स्टार्स इससे ज्यादा परहेज करते हैं. उन्हें जितना वक्त फिल्मों की शूटिंग को नहीं देना पड़ता. उससे अधिक प्रोमोशन में देना पड़ता है. यही वजह है कि करिश्मा, करीना, बिपाशा बसु जैसे कलाकार प्रोमोशन के दौरान बीमार भी पड़ जाते हैं. लेकिन फिल्म के निर्माता कोई कसर नहीं छोड़ते.
शाहरुख खान ने फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के लिए जिस कदर प्रोमोशन किया, शायद ही इससे पहले कभी उन्होंने इस तरह से प्रोमोशन किया था. दरअसल, फिल्मों की सफलता के लिए प्रोमोशन एक अहम जरिया बन चुका है. इसके माध्यम से ही दर्शकों के जेहन में फिल्म के बारे में छवि बार बार गढ़ने की कोशिश की जाती है और उसके आधार पर ही उन्हें फिल्म की रिलीज पर दर्शक मिलते हैं. फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा जैसे विषयों पर फिल्म बनी हो तो छोटे अंतराल में कई शहरों की सैर भी करनी पड़ जाती है.