न्यू इयर पर रणबीर कपूर के साथ अमेरिका में वेकेशन इंज्वॉय कर रही कैटरीना कैफ के फन पर ब्रेक लग गया है जब वो बीमार पड़ गईं और उन्हें अपनी फेमली के पास लंदन में रेस्ट करने के लिये जाना पड़ा. फिलहाल रणबीर, कैट को वहीं छोड अकेले ही इंडिया लौट आये हैं. दोनों ने न्यूयॉर्क में अपना न्यू इयर सेलिब्रेट किया पर वहां काफी सर्दी थी, और शायद इसलिए कैटरीना बीमार पड़ गईं.
वैसे तो कैटरीना को लंदन अपनी फेमिली के पास जाना ही था पर अब वो बीमारी की वजह से वहां पहुंच गयीं हैं और ठीक होने तक वहीं रु केंगी. यानी यह कैट का अब तक का सबसे लंबा वेकेशन होगा. र्सोसेज की मानें तो अब कैट फरवरी तक ही मुंबई लौट पायेंगी. आते ही उन्हें टाइट शेड्यूल के बीच काम में लगना होगा. गौरतलब है कि उन्हें रितिक के साथ बैंग बैंग रणबीर के साथ थाईलैंड में फिल्म जग्गा जासूस और सुशांत सिंह राजपूत के साथ फितूर फिल्म की शूटिंग पूरी करनी है.