मॉडल भी हैं उर्मिला मतोंडकर के हबी मोहसिन, जानें उनसे जुड़ी दिलचस्‍प बातें…

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री उर्मिला मतोंडकर ने शादी कर ली है. उन्‍होंने अपने से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली है. दोनों की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. शादी को बेहद गोपनीय और निजी रखा गया था. इस कारण बॉलीवुड सेलीब्रिटीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 9:59 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री उर्मिला मतोंडकर ने शादी कर ली है. उन्‍होंने अपने से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली है. दोनों की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. शादी को बेहद गोपनीय और निजी रखा गया था. इस कारण बॉलीवुड सेलीब्रिटीज इस शादी में नजर नहीं आये.

शादी में जानेमाने फैशन डिजायनर मनीष मल्‍होत्रा इस शादी में नजर आये. मनीष दोनों के कॉमन फ्रेंड हैं. उर्मिला ने कहा,’ हमने वेडिंग को प्राइवेट रखा था जिसमें परिवार के लोग और कुछ खास दोस्‍त ही शामिल हुए थे. फैमिली चाहती थी कि शादी को प्राइवेट रखा जाये. इसलिये हमने ज्‍यादा लोगों को नहीं बुलाया.’

मॉडल भी हैं उर्मिला मतोंडकर के हबी मोहसिन, जानें उनसे जुड़ी दिलचस्‍प बातें... 3

photo: instagram

आपको बता दें कि मोहसिन कश्मीर के एक बिजनेसमैन और मॉडल हैं. उनका कपड़ों का कारोबार है. उन्होंने निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म ‘लक बाय चांस’ में काम किया था. जल्‍द ही उनकी आगामी फिलम ‘अ मैन्स वर्ल्ड’ रिलीज होनी है. मोहसिन वर्ष 2007 में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में दूसरे रनर अप रह चुके हैं. मोहसिन मनीष मल्होत्रा के कई शोज में रैंपवॉक कर चुके हैं.

मॉडल भी हैं उर्मिला मतोंडकर के हबी मोहसिन, जानें उनसे जुड़ी दिलचस्‍प बातें... 4

photo: instagram

फिल्‍म ‘सत्या’, ‘रंगीला’ और ‘पिंजर’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करनेवाली अभिनेत्री फिलहाल बड़े पर्दे से दूर हैं. उन्‍होंने अचानक शादी करके अपने फैंस को चौंका दिया है. हाल ही में अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी कर सबकों हैरानी में डाल दिया था.