मुंबई : फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने कहा है कि उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने का किसी को कोई हक नहीं है.दरअसल, कश्यप और कल्की के वैवाहिक संबंध पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दोनों लोगों ने एक संयुक्त बयान में पिछले महीने कहा था कि वे अलग हो रहे हैं. कश्यम ने कल शाम कहा कि हमने एक बयान जारी कर दिया है.मुझेनहीं लगता कि मेरी निजी जिंदगी में जो कुछ हो रहा है उसे जानने का किसी को कोई हक है. हमने एक संयुक्त बयान जारी किया है.
कल्की और कश्यप 2009 में ‘देव डी’ फिल्म के लिए काम करने के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. उन्होंने 2011 में शादी कर ली थी. गौरतलब है कि हाल ही में रीतिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन ने 13 साल के बाद अपने वैवाहिक संबंध को खत्म कर दिया. इस पर कश्यप ने कहा कि यह उनका (रीतिक और सुजैन का) मामला है. उनकी निजी जिंदगी पर टिप्पणी करने वाला भला मैं कौन होता हूं.