मुंबई : सैफ अली खान के प्रोडक्शन सहयोगी दिनेश विजन जल्द ही अभिनेता को एक फिल्म में निर्देशित करेंगे.इलुमिनाती फिल्म्स के सैफ के सहयोगी दिनेश ‘एजेंट विनोद’, ‘कॉकटेल’, ‘लव आजकल’ ‘गो गोवा गोन’ और अन्य फिल्मों में उनका साथ दे चुके हैं. सैफ और दिनेश ने 2009 में इलुमिनाती फिल्म्स की शुरुआत की थी.
सैफ ने कहा, ‘‘एक प्रेम कहानी है जिसे मेरे सहयोगी दिनेश निर्देशित करेंगे. वह निर्देशक बनने जा रहे हैं. उन्हें काफी अच्छी पटकथा मिली है.’’इस फिल्म में सैफ भी अभिनय करते हुए दिख सकते हैं. बिना विस्तृत विवरण दिए दिनेश ने कहा, ‘‘एक फिल्म निर्देशित करने की योजना है. इस संबंध में काम हो रहा है इसलिए अभी और कुछ नहीं कह सकता.’’
दिनेश आगामी फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ के निर्माता हैं और निर्देशक द्वय कृष्णा डीके और राज निदिमारु इसका निर्देशन करेंगे. इस फिल्म में करीना एक खास भूमिका में दिखेंगी.