''जय गंगाजल'' : निहलानी बोले,'' झा पूरा सच नहीं बता रहे हैं...''

नयी दिल्ली : फिल्मकार प्रकाश झा का कहना है कि सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने उनकी आने वाली फिल्म ‘जय गंगाजल’ में से ‘साला’ शब्द और कुछ दृश्य हटाने को कहा है ,वह उचित नहीं हैं. झा ने कहा कि जो दृश्य फिल्म मे से हटाने को कहे गए हैं उससे फिल्म की वास्तविक […]

नयी दिल्ली : फिल्मकार प्रकाश झा का कहना है कि सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने उनकी आने वाली फिल्म ‘जय गंगाजल’ में से ‘साला’ शब्द और कुछ दृश्य हटाने को कहा है ,वह उचित नहीं हैं. झा ने कहा कि जो दृश्य फिल्म मे से हटाने को कहे गए हैं उससे फिल्म की वास्तविक कहानी खो जाएगी. फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा मुख्‍य भूमिका में हैं.

झा ने सेंसर बोर्ड के निर्णय के खिलाफ सेंसर बोर्ड की पुनरीक्षण समिति के पास जाने का निर्णय लिया है. झा ने कहा, ‘मैं क्या कह सकता हूं? वह फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट देना चाहते थे. जब मैंने उनसे ऐसा करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा, ‘फिल्म में काफी अपशब्द हैं. जैसे साला.’ वह फिल्म में से कुछ शब्द और दृश्य हटावाना चाहते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे शब्द और दृश्य अनुचित हैं. यह आमतौर पर लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द हैं. यह फिल्म की कहानी के मद्देनजर जरुरी भी हैं.’

उन्होंने कहा, ‘फिल्म में कुछ भी खुलकर नहीं दिखाया गया. मेरी फिल्म सामाजिक मुद्दों पर आधारित है और उसमें ये बदलाव करना अनुचित होगा.’ निर्देशक ने कहा कि पहले वह जांच समिति के पास गए थे लेकिन वहां सभी सदस्यों के मत अलग अलग थे. इसके बाद उन्होंने पहलाज निहलानी की अध्यक्षता वाली पुनरीक्षण समिति का रुख किया. बहरहाल निहलानी ने बताया कि झा पूरा सच नहीं बता रहे हैं.

निहलानी ने कहा, ‘मैं हर एक फिल्म के बारे में बात नहीं कर सकता. प्रकाश झा हमारे पास आए थे और हमने फिल्म से बिना कोई दृश्य हटाए उसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दे दिया था लेकिन वह फिल्म के लिए यू:ए सर्टिफिकेट चाहते थे. इसपर हमारी सहमती नहीं बनी. झा ने पूरा सच नहीं बताया.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >