बॉलीवुड के परफेक्टनिस्ट अभिनेता आमिर खान भले ही वर्ष में एक दो फिल्म बनाते हो लेकिन जो फिल्म बनाते धमाका ही करते है. आमिर खान की अपने वाली फिल्म "धूम 3" के लिए आस्ट्रेलियाई कोरियोग्राफर और जाने माने डांसर डीन पैरी से टैप डांस सीखा.
आमिर खान ने बताया कि उन्हें हमेशा से ही डांस सीखने का शौक था. खासतौर पर टैप डांस तो उन्हें हमेशा से पसंद था. उन्हें लगता था कि ये बहुत ही आसान सा डांस है. लेकिन जब उन्होंने सीखना शुरु किया तब उन्हें बता चला कि ये कितना मुश्किल है. आमिर खान ने बताया कि टैप डांस सीखने में सालों लग जाते हैं. उन्होंने भी बहुत टाइम लिया इस डांस फॉर्म को सीखने में. आमिर खान ने बताया कि टैप डांस सीखने में उन्हें बहुत मजा आया. डीन पैरी ने उनसे काफी मेहनत कराई लेकिन ये मेहनत रंग लाई. आमिर अपने इस टैप डांस को लेकर काफी उत्साहित हैं.
वो चाहते हैं कि उनका ये टैप डांस उनके फैन्स को भी पसंद आए. आमिर खान ने अपनी तरफ से भी अपने डांस में पूरा सौ प्रतिशत डालने की कोशिश की है. मिस्टर परफैक्शनिस्ट से सभी को काफी उम्मीदें हैं. अब बस इंतजार है उस दिन का जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी और आमिर खान अपने टैप डांस से दर्शकों के दिलों की टैप यानी धड़कनों को बढ़ा देंगे.