अपनी बहादुरी से 359 लोगों की जान बचाने वाली एयर होस्टेस नीरजा भनोट को भला कौन भूल सकता है. वर्ष 1986 में एक प्लेन के कराची एयरपोर्ट से हाईजैक हो जाने के बाद नीरजा ने आतंकवादियों से लड़ते हुए 359 लोगों की जान बचाई थी लेकिन इस जंग में वे अपनी जान गवां बैठी थी. इसी घटना को लेकर बनाई गई फिल्म ‘नीरजा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. नीरजा का किरदार अभिनेत्री सोनम कपूर निभा रही हैं.
– नीरजा का जन्म 7 सितम्बर 1964 को चंडीगढ़ में हुआ था.
– उनके पिता का नाम हरीश भनोट और माँ का नाम रमा भनोट था.
– नीरजा को बचपन से ही प्लेन में बैठने और आकाश में उड़ने की इच्छा थी.
– वर्ष 1985 में नीरजा की शादी हो गई थी लेकिन दहेज के दबाव के कारण उनके रिश्तों में खटास आ गई और वे शादी के दो महीने बाद ही मुबंई लौट आई थी.
-1986 में नीरजा की इच्छा पूरी हुई और उन्होंने एयर लाइन्स पैन एम ज्वाइन की.
– नीरजा ने बतौर एयरहोस्टेस पैन एम एयर लाइन्स ज्वाइन की.
– 5 सितंबर 1986 का दिन उनके लिए इस दुनियां का आखिरी दिन था.
– इसी दिन को उनके बलिदान के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. उनकी यह बहादुरी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई.
-नीरजा के बलिदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान अशोक चक्र प्रदान किया वहीं पाकिस्तान की सरकार ने भी नीरजा को तमगा-ए-इन्सानियत प्रदान किया.
फिल्म का ट्रेलर आपको भावुक कर सकता है. वहीं सोनम ने अपने एक बयान में कहा था कि नीरजा के रोल को प्ले करने के दौरान वे बेहद नर्वस थी. फिल्म को फॉक्स स्टार इंडिया प्रोड्यूस कर रही है वहीं फिल्म को राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है.
देखें ट्रेलरः