चंडीगढ़ : यहां ‘चंडीगढ़ कार्निवल’ में ‘दबंग’ नाम का पुलिस नियंत्रण और बॉलीवुड किरदारों को चित्रित करने वाली झांकी सिनेप्रेमियों का मन मोह रही है.‘भारतीय सिनेमा के सौ साल’ नामक इस कार्निवल मे भारी भीड़ खासकर युवाओं की भीड़ उमर रही है. यह शुक्रवार को सेक्टर दस में शुरु हुआ था.
कार्निवल का प्रवेश द्वारा ग्रामोफोन की तरह बनाया गया है और अंदर ‘बंबई टॉकीज’ नामक सिनेमाघर घर है, स्टॉल है जहां चित्रकारी वाली टीशर्ट मिलती है, दबंग नामक पुलिस नियंत्रण कक्ष है. अच्छी तरह सजाए गए रिक्शों की सवारी की जा सकती है और बॉलीवुड किरदारों की प्रदर्शनी लगी है.इसका आयोजन इस संघशासित प्रदेश के पर्यटनविभाग ने किया है.