बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता धनुष अमिताभ बच्चन के साथ धूम मचा सकते हैं. बॉलीवुड में खबर है कि जानेमाने फिल्मकार आर बाल्की किसी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जोकि अब पूरी हो गई है. फिल्म में धनुष और अमिताभ एक साथ नजर आ सकते हैं.
पहले खबर थी कि फिल्म में बिग बी के साथ शाहरुख खान होंगे. निर्देशक आर बाल्की के साथ अमिताभ पा और चीनी कम जैसी धमाकेदार फिल्में कर चुके हैं. आने वाली फिल्म में कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन भी फिल्मों में अपनी शुरुआत कर सकती हैं. गौरतलब है कि धनुष भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत के दामाद हैं और उन्होंने इसी साल बॉलीवुड में रांझणा फिल्म से अपनी शुरुआत की थी. दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपना रंग जा चुके धनुष संजीदा और सम्मोहक अभिनय के लिए जाने जाते हैं. इंटरनेट पर सुपरहिट हुए गाने कोलावरी डी से धनुष को मिली प्रसिद्धि के बाद से उनकी फैन्स लिस्ट बहुत बढ़ गई है.