मुंबई :संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ की रिलीज पर दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को अंतरिम रोक हटा दी. अब यह फिल्म इसी नाम के साथ तय दिन यानी 15 नवंबर को देशभर में रिलीज हो सकेगी.
मुंबई उच्च न्यायालय ने संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला से, हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के आहत होने की बात पर फैसला देते हुए, संजय लीला भंसाली को कोर्ट से नोटिस भिजवाई है. लेकिन उन्होंने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से मना कर दिया है. रामलीला फिल्म अब अपनी फिक्स रिलीज डेट यानी 15 नवंबर को ही रिलीज होगी. इस खबर को सुनने के बाद राम लीला फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्स काफी खुश हैं. मुंबई हाइकोर्ट के जज वी एम कनाडे और एम एस सोनक ने कहा है कि राम लीला की रिलीज पर रोक नहीं लगाई जाएगी.
अगर दाखिल की गयी याचिका में कोई आधार होगा तो बाद में आदेश पारित किया जा सकता है. कोर्ट ने को-प्रोड्यूसर किशोल लुल्ला, केंद्रिय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, वितरण अधिकार रखने वाले इरोज इंटरनेशनल और महाराष्ट्रा सरकार को भी नोटिस जारी किया है. याचिका दायर करने वाले संदीप शुक्ला कॉंग्रेस पार्टी के सदस्य हैं और श्री महाराष्ट्र रामलीला मंडल के उपाध्यक्ष हैं जो हर साल शहर में रामलीला का आयोजन करता है.
रामलीला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोन की जोड़ी नजर आने वाली है. फिल्म में अभिमन्यू सिंह, ऋचा चड्ढा भी अहम भूमिका निभा रही हैं.