बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता सुशांत सिंह जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से शादी करने वाले हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि हमारे रिशते के बारे में लोग कहानियां बनाते रहें. हम दोनों इससे काफी खुश हैं कि हम साथ-साथ हैं और जल्दी ही इस रिश्ते को मजबूत डोर में बांधने जा रहे हैं.
वर्ष 2013 में रिलीज हुई फिल्म काई पो चे से बॉलीवुड में इंट्री करने वाले सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि मैं दिवाकर बनर्जी और शेखर कपूर की फिल्मों में काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. सुशांत की अभी हाल में शुद्ध देसी रोमांस प्रदर्शित हुई थी. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे सीरियल पवित्र रिश्ता में काम करने के दौरान एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे.
सुशांत और अंकिता काफी समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. अभी हाल ही में मीडिया में ऐसी खबरें आईं थीं कि किसी बात को लेकर अंकिता ने सुशांत को थप्पड़ मारा था, हालांकि दोनों ने इस बात का खंडन किया है.