मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी ने बताया है कि ‘क्या कूल हैं हम’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ की शूटिंग खत्म हो गई है. फिल्म में 37 वर्षीय शिवदासानी ने रितेश देशमुख की जगह ली है, जो इससे पहले दो फिल्मों का हिस्सा थे.
अभिनेता ने ट्वीट किया,’ आखिरकार… ‘क्या कूल हैं हम 3′ की शूटिंग खत्म होने वाली है… इस कूल और मस्ती भरे वक्त को कभी नहीं भूल पाउंगा.’ फिल्म में सहकलाकार रहे अभिनेता तुषार कपूर ने भी उनके ट्वीट को रिट्वीट किया और कहा, ‘खूनी टाइम… बैंकॉक से भांडुप…’
Khooni times, Bangkok to Bhandup! “@AftabShivdasani: So #KKHH3 is done.Kool times shall be missed! #madamterijawaani pic.twitter.com/09nvIH9UD5”
— Tusshar (@TusshKapoor) September 1, 2015
‘क्या कूल हैं हम’ 2005 में रिलीज हुई थी और 2013 में इसकी सीक्वल ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ आई थी, जिसमें फिल्म के मूल कलाकार तुषार और रितेश थे. उमेश घागडे निर्देशित ‘क्या कूल हैं हम 3’ की निर्माता एकता कपूर हैं और इसकी पटकथा ‘ग्रैंड मस्ती’ से चर्चित हुए मिलाप जावेरी ने लिखी है.