मुंबई : ‘द अल्केमिस्ट’ के लिए जाने जाने वाले ब्राजील के उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो ने वर्ष 2010 में आई बॉलीवुड अभिनेता शाहरख खान अभिनीत फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्होंने इस वर्ष जो फिल्में देखी हैं उनमें यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ है.
कोएल्हो (67) ने ट्विटर पर करण जौहर के निर्देशन में बनी इस सफल फिल्म की प्रशंसा करते हुए लिखा,’ इस वर्ष मैंने जो फिल्में देखीं, उनमें ‘माई नेम इज खान’ सर्वश्रेष्ठ है. ‘माई नेम इज खान’ के लिए शाहरुख और करण जौहर को बधाई. मैं चाहता हूं कि हमें यूरोप में आपकी और अधिक फिल्में देखने को मिलें. मुझे इसे देखने के लिए छह घंटे इंतजार करना पडा.’
49 वर्षीय शाहरुख खान ने इसका उत्तर देते हुए ट्वीट किया,’ श्रीमान आप मुझे अपना पता भेज दें, मैं आपको रिलीज होने वाली सभी भारतीय फिल्में भेज दिया करुंगा. जैसे ही आप उपन्यास लिखते हैं, हम उन्हें पढते है…. हम खुशनसीब हैं. शुक्रिया.’
43 वर्षीय जौहर ने भी लेखक का उत्तर देते हुए कहा,’ श्रीमान, यह बहुत सम्मान की बात है. आपका बहुत धन्यवाद.’ इस फिल्म में शाहरख के साथ काजोल ने अहम भूमिका निभाई थी.