मुंबई: दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की जयंती के अवसर पर बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराएं श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित और रानी मुखर्जी अगले सप्ताह उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रैंप वॉक करेंगी.यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा अपने पती की जयंती एक विशेष अंदाज में मनाना चाहती हैं.
इस वर्ष 27 सितंबर को वह सिनेमा से प्रेरित विशेष संस्कृति के कपड़ों के ब्रांड ‘दिवानी’ के लिए फैशन शो का आयोजन कर रही हैं. यश राज फिल्मस ने हाल ही में अपना बॉलीवुड से प्रेरित भारतीय कपड़ों का ब्रांड ‘दिवानी’ लांच किया है. उन्होंने यह ब्रांड दिल्ली के करोल बाग के एक साड़ी हाउस के साथ मिलकर लांच किया है.