10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली गैंगरेप से उद्वेलित हो बनायी फिल्म

जम्मू : दिल्ली में गत 16 दिसंबर को हुए सामूहिक बलात्कार से उद्वेलित होकर बनायी फिल्म ‘दामिनी द विक्टिम‘ का यहां प्रीमियर शो आयोजित किया गया. शाहिद काजमी निर्देशित और जम्मू स्थित प्रोडक्शन हाउस 999 प्रोडक्शन लिमिटेड द्वारा निर्मित इस फिल्म के बारे में काजमी ने संवाददाताओं से कहा, हम घटना से काफी हिल गये […]

जम्मू : दिल्ली में गत 16 दिसंबर को हुए सामूहिक बलात्कार से उद्वेलित होकर बनायी फिल्म दामिनी द विक्टिम का यहां प्रीमियर शो आयोजित किया गया. शाहिद काजमी निर्देशित और जम्मू स्थित प्रोडक्शन हाउस 999 प्रोडक्शन लिमिटेड द्वारा निर्मित इस फिल्म के बारे में काजमी ने संवाददाताओं से कहा, हम घटना से काफी हिल गये थे और हमने जम्मू कश्मीर से जुडे लोगों को लेकर इस पर फिल्म बनाने का निर्णय किया.

काजमी ने कहा कि इस फिल्म के जरिये हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि बलात्कार के बाद किसी भी महिला की शारीरिक और मानसिक स्थिति क्या होती है. फिल्म में अभिनेत्री सोमन मनहास ने इसमें मुख्य भूमिका निभायी है जबकि बालीवुड अभिनेता रघुवीर यादव ने भी इसमें गेस्ट अपियरेन्स दिया है.फिल्म अक्तूबर में जम्मू कश्मीर में रिलीज की जायेगी और उसके बाद हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और अन्य राज्यों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें