जानिये कंगना की ''तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स'' की धमाकेदार कमाई

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्‍म ने दो दिनों में लगभग 21.85 करोड़ की कमाई की है. फिल्‍म में कंगना के अलावा आर. माधवन, स्‍वरा भास्‍कर और जिमी शेरगिल ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्‍म दर्शकों को बेहद पसंद आ […]

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्‍म ने दो दिनों में लगभग 21.85 करोड़ की कमाई की है. फिल्‍म में कंगना के अलावा आर. माधवन, स्‍वरा भास्‍कर और जिमी शेरगिल ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्‍म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है.

आपको बता दें कि फिल्‍म में कंगना ने डबल रोल निभाया है. कंगना ने फिल्‍म ‘क्‍वीन’ से तो दर्शकों का दिल जीता ही था अब लग रहा है कि इस फिल्‍म से भी वह दर्शकों के दिलों में राज करना चाहती हैं.

बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा है कि,’ ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने रिलीज के पहले दिन 8.75 करोड़ की कमाई की और शनिवार को 13.10 करोड़ का कारोबार किया है. कुल मिलाकर दो दिन में 21.85 करोड़ रुपये की कमाई.’ फिल्‍म का कमाई को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म आगे भी अच्‍छी कमाई करेगी.

फिल्‍म वर्ष 2011 में आई फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु’ की सीक्‍वल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >