दीपिका ने शाहरुख खान के नवजात बेटे अबराम के लिए खास तोहफा दिया है. वे शाहरुख के बेटे के लिए इन दिनों तोहफे खरीदने में बिजी हैं. वे विदेश में शूटिंग में व्यस्त थीं लेकिन शूटिंग के दौरान ही वक्त निकाल कर दीपिका ने शाहरुख के बेटे के लिए कपडे. खरीदे हैं.
ये इंटरनेशनल ब्रांड के कपडे. हैं, जो कि भारत में नहीं मिलते. दीपिका ने इसे शाहरुख को दे भी दिया है और अब वह यह जानने के लिए बहुत बेचैन हैं कि आखिर उनके बेटे को यह कपडे. कैसे लगे. और बेबी उन कपड़ों में कैसा लग रहा है. वह चाहती हैं कि जल्द से जल्द उस कपडे. में अबराम की तसवीर उन्हें मिल जाये. लेकिन फिलहाल अबराम पूरी तरह ठीक नहीं इसलिए वह कपडे. नहीं पहन पा रहे हैं. हालांकि शाहरुख के बेटे और बेटी ने तय किया है कि वह दीपिका के लिए अबराम की तसवीर भेजेंगी.